RBSE Class 8th and 5th Results Updates | Case Of 5th and 8th Board Results |

RBSE Class 8th and 5th Results Updates


Case Of 5th and 8th Board Results:- 27 लाख विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार, 25 मई का दावा फेल

चूरू. प्रदेश के करीब 27 लाख विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। लेटलतीफी के कारण बच्चे और अभिभावक असमंजस में है। विभाग इन विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने में असफल रहा है। आपको बता दें कि विभाग ने 25 मई को इन विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने का दावा किया था, लेकिन ये भी फेल हो गया। हकीकत तो ये है कि अब तक परिणाम घोषित करने की तिथि ही तय नहीं की गई है। अब जून माह में परिणाम आने की उम्मीद है।


अब जून माह में परिणाम आने की उम्मीद

चूरू. प्रदेश के करीब 27 लाख विद्यार्थियों को अपने परिणाम का इंतजार है। लेटलतीफी के कारण बच्चे और अभिभावक असमंजस में है। विभाग इन विद्यार्थियों का परिणाम जारी करने में असफल रहा है। आपको बता दें कि विभाग ने 25 मई को इन विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने का दावा किया था, लेकिन ये भी फेल हो गया। हकीकत तो ये है कि अब तक परिणाम घोषित करने की तिथि ही तय नहीं की गई है। अब जून माह में परिणाम आने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने पांचवीं व आठवीं क्लास की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा ली थी। ये एग्जाम 18 मई को समाप्त हो गए। इसके बाद हाथोंहाथ शिक्षकों से कॉपी जंचवाने का काम किया गया। परीक्षा कॉपी भी तय समय में जांच ली गई, लेकिन नंबर फीड करने का काम इतना सुस्त चला कि 25 मई के बाद भी फीङ्क्षडग होती रही। 25 मई तक ही 98 प्रतिशत नंबर ही फीड हो सके थे। शेष दो फीसदी नंबर फीड करने में भी विभाग को दो दिन लगे। वैसे अब नंबर फीड करने का काम पूरा हो चुका है। लेकिन शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय अब मार्कशीट तैयार कर रहा है। उम्मीद है कि पांच से सात जून के बीच परिणाम घोषित किया जाएगा। पांचवीं व आठवीं बोर्ड का परिणाम शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जारी करेंगे। इसके लिए डॉ. कल्ला से भी समय लिया जा रहा है। पहले रिजल्ट पूरी तरह तैयार होगा, इसके बाद डॉ. कल्ला से समय लिया जाएगा।

Case Of 5th and 8th Board Results:- 27 लाख विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार, 25 मई का दावा फेल

4 Comments

Previous Post Next Post